रक्षाबंधन: राशिनुसार बांधें अपने भाई को राखी
रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। रक्षाबंधन का त्योहार प्राचीनकाल से चला आ रहा है। 3 अगस्त, 2020, सोमवार को भाई- बहन का पवित्र यह त्योहार मनाया जाएगा और इसकी तैयारी कई दिनों पहले से शुरू हो जाती है। राखी के दिन बहनें अपने भाई के सिर पर तिलक लगाकर और कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। राखी बहन की रक्षा का वचन होता है। ज्योतिषशास्त्र की मानें तो भाई की राशि के अनुसार राखी का रंग चुनने पर भाई के जीवन में खुशहाली आती है। राखी के दिन भाई भी अपनी बहनों को उपहार देते हैं। इस बार रक्षाबंधन पर श्रावणी पूर्णिमा के साथ महीने का श्रावण नक्षत्र पड़ रहा है और सर्वार्थ सिद्धि और दीर्घायु आयुष्मान का शुभ संयोग भी बन रहा है। रक्षाबंधन का ऐसा शुभ योग करीब 29 वर्षों बाद बन रहा है। यही नहीं, इस बार भद्रा और ग्रहण का साया भी रक्षाबंधन पर्व पर नहीं पड़ेगा। भद्रा सूर्यदेव की पुत्री है जो इस बार रक्षाबंधन पर सुबह 9 बजकर 29 मिनट तक है। राखी बांधने के समय भद्रा नहीं होनी चाहिए। कहते हैं कि रावण की बहन ने उसे भद्रा काल मे...